आज 21 जनवरी को हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई ,इस बैठक में 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इसमें
* चतरा में विशेष न्यायालय के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
* राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी
* के के वर्मा के सेवा विस्तार को कैबिनेट से मिली घटनोतर मंजूरी
*अनुपूरक बजट को घटनोतर स्वीकृति दी गई
* पीसीएस को एक साल का अवधि विस्तार मिला
* झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 12 करोड़ की मंजूरी
* झारखंड पारा मेडिकल जिला संवर्ग नियमावली को मंजूरी
* राज्य कर्मी स्वास्थ बीमा योजना को मंजूरी
* दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान सेवा के लिए एआईए के साथ MOU के प्रस्ताव को मंजूरी
* ज्ञानोदय योजना के अंतर्गत मध्य विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा को मंजूरी
वहीं केस आईओ मोबाइल दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.