झारखंड के पलामू से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पलामू में चौकीदार भर्ती प्रक्रिया के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
वीडियो जांच में हुआ खुलासा
इस दौड़ परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों ने धोखाधड़ी करने का प्रयास किया, जिसका खुलासा वीडियोग्राफी की जांच में हुआ। इनमें से 8 अभ्यर्थियों ने अपनी जगह दूसरों को दौड़ में भेजा, 2 अभ्यर्थी बीच ट्रैक से लौट गए और एक अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में गैरमौजूद रहा।
इन अभ्यर्थियों ने किया फर्जीवाड़ा
धोखाधड़ी करने वाले अभ्यर्थियों में सुरेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी, विवेक कुमार यादव, मनोहर यादव, संदीप कुमार यादव, आनंद कुमार, विकास यादव और अरविंद यादव शामिल हैं, जो खुद नहीं दौड़े। रवींद्र साहू और प्रियांशु शेखर तिवारी दौड़ बीच में छोड़कर चले गए, जबकि सुरेंद्र उरांव दस्तावेज जांच में नहीं आया।
जिला प्रशासन ने 15 से 17 जनवरी तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों और दौड़ के वीडियो की जांच की। इस दौरान 11 अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित नहीं हो सकी। 8 अभ्यर्थियों ने लिखित में स्वीकार किया कि उनकी जगह कोई और दौड़ा था।
डीसी शशिरंजन ने कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद को सभी 11 आरोपी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।