पलामू जिले में सांप को बेटा समझकर महिला ने करा दिया स्तनपान

,

Share:

TFP/DESK : पलामू जिले से एक अजीबू गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सांप को अपना बेटा समझ कर स्तनपान कवरा दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला पलामू जिले के मेदनीनगर नगर निगम इलाके का है, हालांकि घटना के बाद महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति समान्य है. बता दें कि महिला का सात महिने का एक बेटा है.

दरअसल महिला का दावा है कि वह अपने नवजात के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. इसी दौरान धामिन प्रजाति का सांप घर मे घुस गया और उसके पास पहुंच गया. इस दौरान नवजात भी उसके पास ही सोया हुआ था. यहां पर सांप उसका का स्तनपान कर रहा था.

महिला ने बताया कि क्योंकि वह आधी नींद में थी इसलिए उसे लगा कि उसका नवजात बच्चा दूध पी रहा है. हालांकि कुछ ही देर बाद उसे अहसास हुआ कि सांप उसका स्तनपान कर रहा है. जैसे ही महिला को पता चला उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सांप वहां से भाग गया. महिला ने जैसे ही पूरी बात अपने परिजनों को बताई उसके परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

Tags:

Latest Updates