गिरिडीह

गिरिडीह में अंचलाधिकारी की गाड़ी को सफारी ने पीछे से मारी टक्कर, 4 लोग जख्मी

|

Share:


गिरिडीह में अंचलाधिकारी के सरकारी वाहन को एक सफारी गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे में 4 लोग घायल हो गए.

हादसा गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुआ. यहां गांडेय के सीओ मो. हुसैन की गाड़ी को एक सफारी वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. गनीमत रही कि हादसे के समय सीओ गाड़ी में नहीं थे.

गाड़ी का चालक और बॉडीगार्ड डीजल भरवाने जा रहा था, जब यह हादसा हुआ.

सड़क से उतरकर खेत में गिरी गाड़ियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियां सड़क से उतरकर खेत में जा गिरी. सफारी गाड़ी तो पलट गयी. हादसे में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. घायलों में सीओ के वाहन का चालक और बॉडीगार्ड सहित कुल 4 लोग शामिल हैं.

स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही गांडेय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को गांडेय सीएचसी में भर्ती कराया. यहां उनका इलाज जारी है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Tags:

Latest Updates