बिहार से एक अजीबो – गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बच्चों को जेलबी नहीं मिलने से सोमवार को अभिभावक स्कूल परिसर में जाकर खूब हंगामा किया.
ग्रमीणों ने प्रिंसिपल से पूछा कि जब सरकार की ओर से 26 जनवरी को बच्चों के लिए जलेबी का आवंटन किया गया था तो जलेबी का वितरण क्यों नहीं हुआ?
बता दें कि विद्यालय में कुल 552 छात्र-छात्राएं नामांकित है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रिंसिपल का व्यवहार सभी के साथ ठीक नहीं रहता.
इसके अलावे स्कूल के अन्य शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी हेडमास्टर के अनुचित व्यवहार की पुष्टी की. मामला बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव के एक विद्यालय का है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला परिषद की सदस्य पूजा कुमारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी. उन्होंने संबंधित वरीय अधिकारियों से बात की. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रिंसिपल आलोक कुमार का स्थानांतर किया जाएगा.
इसके साथ ही स्कूल की शिक्षिका प्रति कुमारी को स्कूल का प्रभार सौंपा जाएगा.