“बिहार में चुनाव न होते, तो क्या वित्त मंत्री मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर बजट पेश करतीं?”

|

Share:


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तिय बजट पेश किया. हर बार बजट के दौरान उनके द्वारा पहनी गई साड़ी के पीछे कोई कहानी होती है. और इस बार उनकी साड़ी में बिहार की मधुबनी आर्ट को देखा गया.

वहीं इसे लेकर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि चुनावी मौसम में संस्कृति और फैशन का यह मेल क्या सच में हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान है, या सिर्फ एक और राजनीतिक छलावा? अगर बिहार में चुनाव न होते, तो क्या वित्त मंत्री मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनकर बजट पेश करतीं?

https://x.com/DipikaPS/status/1885869358087647383

आखिर कब तक भाजपा देश को इस तरह की दिखावटी नौटंकी से छलती रहेगी? क्या चुनावी फायदे के लिए हर चीज़ को महज़ एक तमाशा बना दिया जाएगा? वित्तीय फैसले और देश की अर्थव्यवस्था मज़ाक नहीं, बल्कि गंभीर विषय हैं—इन पर सस्ती राजनीति नहीं, ईमानदारी और जवाबदेही होनी चाहिए!

बता दें कि वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहना था वो पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने दिया था. जब वित्त मंत्री सीतारमण मधुबनी स्थित मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट पहुंची थीं, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की थी. तभी दुलारी देवी ने उन्हें साड़ी भेंट की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट वाले दिन पहनने का अनुरोध किया था.

Tags:

Latest Updates