बिहार में 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी अभी से शुरु कर दी है.महागठबंधन ने यह तक दावा कर दिया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और इंडिया गठबंधन की तरफ से दो डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
शाहनवाज आलम ने कहा-
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज आलम ने खगड़िया में कहा- ‘2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो कांग्रेस पार्टी से दो डिप्टी CM होंगे। एक डिप्टी CM मुस्लिम समाज से होगा और दूसरा डिप्टी CM सामान्य वर्ग से होगा।’
शाहनवाज आलम ने कहा कि ‘बिहार विधानसभा का चुनाव महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा। बहुमत मिलने के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे।’
इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर कांग्रेस ने क्या कहा था ?
इससे पहले कांग्रेस प्रभारी ने ममता बनर्जी को नेतृत्व देने वाले लालू यादव के बयान पर कहा था- ‘कांग्रेस पार्टी एक अखिल भारतीय पार्टी है। जो लोग इस तरह का दावा कर रहे हैं कि बिहार, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वजूद नहीं है, वह पूरी तरह से बेतुका है। अगर आप सिर्फ एक राज्य में मजबूत हैं तो उसके आधार पर आप दूसरे दल पर सवाल खड़ा नहीं कर सकते। हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है, लेकिन उसे कंट्रोल में रखना चाहिए।’