झारखंडवासियों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से लगे सभी सीमावर्ती जिलों में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान में तीन दिनों तक चार डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान सर्द हवाओं में कमी आएगी. विभाग की माने तो राज्य के उत्तर के गढ़वा पलामू, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, दुमका, देवघर, साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
वहीं राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं- कहीं आंशिक बादल छाने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल दो फरवरी से छंटेंगे. और मौसम साफ होगा. मौसम साफ होने के बाद तापमान में फिर उतार – चढ़ाव होगा.
वैज्ञानकों के मुताबिक चार फरवरी से मौसम साफ होते ही न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इससे सर्द हवा आने से ठंड में मामूली वृद्धि हो सकती है.
वहीं अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो. रांची के तापमान में करीब तीन डिग्री की वृद्धि हुई और यह 12.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ गया है. यह 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान चतरा में दर्ज किया गया. यहां 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गौरतलब है कि राज्य के अधिकांश शहरों का तापमान दस डिग्री के करीब रहा.