IAS पूजा सिंघल को किया गया निलंबन मुक्त, इस विभाग में देंगी योगदान

|

Share:


आईएएस पूजा सिंघल को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में योगदान देने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दी थी दबिश

बता दें कि ईडी ने पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए की धारा 19 के तहत 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.

मालूम हो कि 6 मई 2022 को ईडी की टीम ने पूजा सिंघल समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. तब सीए सुमन कुमार के घर से 19 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद हुए थे.

छापेमारी के 5 दिन बाद हुई थी गिरफ्तार

छापेमारी के 5 दिन बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.  पूजा सिंघल को पहली बार जनवरी 2023 को अपनी बेटी के इलाज के नाम पर अंतरिम जमानत मिली थी.  हालांकि जेल में रहने के दौरान तबीयत खराब होने की वजह से लंबे समय तक पूजा सिंघल को रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया था.

Tags:

Latest Updates