TFP/DESK : बिहार में अब ठंड से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी और 15 जनवरी को कड़ाके की ठंड या शीतलहर जैसी स्थिति की संभावना नहीं है.
पूरे दिन धूप खिली रहेगी. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा.
मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के 11 जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि 27 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेशी और आसपास के क्षेत्र में बन रहा है जो औसत समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक फैला है.
इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ भारत के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है इस वजह से 16 जनवरी से एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.