यूपी के बागपत में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान लड़की की सीढ़ियों का मचान टूट गया जिससे भगदड़ मच गई.
इस भकदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोगो घायल हो गए हैं. सभी घायलों की स्थिति गंभीर है बताई जा रही है.
बागपत से 20 किमी दूर हुआ है हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा बागपत शहर से 20 किमी दूर बड़ौत तहसील में हुआ है. यहां के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था.
यहां एक मानस्तम्भ स्थापित है. जिसमें आदिनाथ भगवान की प्रतिमा विराजित है. इस प्रतिमा का अभिषेक करने के लिए और उन्हें लड्डू का भोग लगाने के लिए लकड़ी की बल्लियों से अस्थाई सीढ़ीयां बनाई गई थी. ताकि श्रद्धालु खूद प्रतिमा को लड्डू का भोग लगा सके. यह सीढ़ियां करीब 65 फीट ऊची थी.
कैसे हुआ हादसा?
मानस्तम्भ में विराजित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के दर्शन कर रहे श्रद्धालू उन्हें लड्डू का भोग चढ़ा रहे थे. सुबह 7 से 8 बजे के करीब भगवान को भोग लगाने के लिए भीड़ उमड़ती गई.
श्रद्धालू लकड़ी की मचान पर चढ़ते गए. लकड़ियों का यह मचान जरूरत से ज्यादा लोगों का वजन सहन नहीं कर सका और भरभराकर गिर गया.
ऐसे में मचान पर मौजूद सभी लोग नीचे गिर गए. कई लोग एक – दूसरे के ऊपर दब गए.घबराकर लोग नीचे दबे लोगों के ऊपर ही पैर रखकर भागने लगे जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.