बोकारो में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर हुई मौत; कई गंभरी रूप से घायल

, , ,

|

Share:


Ranchi : बोकारो जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ.  इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.  जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को बोकरो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में भर्ती करवाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक रामगढ़- बोकारो नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की देर रात बोकारो थाना क्षेत्र के दातू गांव  के पास एक भीषण सड़का हासदा हुआ था. जिसमें ट्रैक्टर चालक के सहयोगी की मौत हो गई थी.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और इसी जाम में ट्रेलर भी फंसा हुआ था. इसी दौरान पेटरवार की ओर से रामगढ़ जा रहे एक बोलेरो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग की मौत हो गई.

सभी बोलेरो से बोकारो के चंद्रपुरा के फुलवारी गांव से मुंडन में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई जिसमें में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में भर्ती करवाया गया है.

मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (35), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (उम्र 7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) के रूप में हुई है, जो रामगढ़ के गोला प्रखंड के सुतरी गांव के रहने वाले थे.

 

Tags:

Latest Updates