प्रयागराज के महाकुंभ मेले में देश विदेश से लेग आश्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार के साथ पहुंचे और संतों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
सीएम योगी भी मौजूद हैं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे और साधु-संतों से मुलाकात की.शाह ने इस दौरान गेरुआ वस्त्र धारण किया. कई संतों के साथ अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी. अमित शाह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर संगम तट पर पूजा अर्चना की. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार के कई मंत्री मौजूद हैं. गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ पूजा करने पहुंचे हैं.