झारखंड में अब जल्द ही हॉली व टूरिस्ट कॉरिडोर बनने वाला है. हॉली कॉरिडोर चार हिस्सों में बनेगा जबकि टूरिस्ट कॉरिडोर 8 हिस्सों में.
राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल के बीच आसान और तेज आवागमन के लिए फोर लेन कनेक्टिविटी का रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग टूरिस्ट कॉरिडोर और हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर को आकार देने में जुट गया है.
टूरिस्ट कॉरिडोर और हॉली कॉरिडोर प्रोजेक्ट्स की कुल लंबाई 506 किमी है. इसमें टूरिस्ट कॉरिडोर की लंबाई 342 तो हॉली कॉरिडोर की लंबाई 164 किमी होगी.
4647 करोड़ की लगात से बनेगा हॉली व टूरिस्ट कॉरिडोर
दोनों परियोजनाओं पर कुल लगात खर्च 4647 करोंड रुपए का होगा.जिसमें टूरिस्ट पर 3370 करोड़ तो हॉली कॉरिडोर पर 1277 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं.
बता दें कि आठ हिस्सों में बनने वाला टूरिस्ट कॉरिडोर का निर्माण सिल्ली तमाड़, सिसई घाघर, गारु हेरहंज, सगलीम जोरी, पेटरवार कसमार, बालूमाथ पांकी, बालूमाथ चामा, हजारीबाग टंडवा तक बनाया जाएगा.
जबकि हॉली कॉरिडोर ओरमाझी से शुरू होकर रजरप्पा गोमिया, गोमिया डुमरी, डुमरी भीरकीडीह से भीरकीडीह होते हुए देवघर तक बनाया जाएगा.