TFP/DESK : राजधानी रांची में हॉकी इंडिया लीक 2024-25 12 जनवरी से शुरू हो जाएगी. इस HIL में चार महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी.
जिसमें दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिसा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स व सूरमा हॉकी क्लब की टीम शामिल हैं.
कल से शुरू होगा प्रैक्टिस
महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ी आज रांची पहुंच जाएंगी. और कल यानि 5 जनवरी से लीग मैच को लेकर अपना प्रैक्टिस भी शुरू कर देंगी.
मैच को लेकर मंगरा गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. वहीं पुरूषों की टीम मैच से एक दिन पहले रांची पहुंचेगी.
विधायक कल्पना सोरेन HIL मैच का करेंगी उद्धाटन
बता दें कि 12 जनवरी से शुरू हो रहा हॉकी इंडिया लीग में सबसे पहला मैच महिला हॉकी टीम की मैच होगी. मैच के उद्धाटन के दिन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस मौके पर कई कल्चरल कार्यक्रम होंगे. जिसमें जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
फ्री में देख सकेंगे हॉकी इंडिया लीग की सभी मैच
गौरतलब है कि एशियन हॉकी चैंपियनशिप की तरह ही हॉकी इंडिया लीग की सभी मैचों का आनंद मुफ्त में देख सकेंगे. बसरते इस बार मैच के लिए ऑनलाइन टिकट लेने होंगे. टिकटजिनी की वेबसाइड व एप के माध्यम से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे.
हॉकी लीग में इनके बीच होगा मुकाबला
12 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स व ओडिशा वॉरियर्स के बीच महामुकाबला होगा .13 जनवरी को बंगाल टाइगर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब,14 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबला होगा.
15 जनवरी को ओडिशा वॉरियर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब, 16 जनवरी को बंगाल टाइगर्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा. ये सभी मैच रांची होंगे
जबकि 17 जनवरी को दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब के बीच होने वाला यह मैच राउरकेला में खेला जाएगा. साथ ही 19 जनवरी को ओडिशा वॉरियर्स बनाम बंगाल टाइगर्स का मैच भी राउरकेला में खेला जाएगा.
बहरहाल, 20 जनवरी से फिर से रांची में सभी मैच खेले जाएंगे. इस दिन सूरमा हॉकी क्लब व दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच मैच होगा.
21 जनवरी को सूरमा हॉकी क्लब बनाम ओडिशा वॉरियर्स, 22 जनवरी को बंगाल टाइगर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच मैच खेला जाएगा.
23 जनवरी को ओडिशा वॉरियर्स व दिल्ली एसजी पाइपर्स , 24 जनवरी को सूरमा हॉकी क्लब बनाम बंगाल टाइगर्स के बीच मुकाबल होगा.
वहीं जो भी टीम पहले और दूसरे रैंक में होगे उनके बीच फाइनल मुकालबा 26 जनवरी को होगा.
रांची में मैंस के चार मैच होगें.
18 जनवरी को हैदराबाद तुफांस और तमिलनाडु ड्रैगन्स के बीच महामुकाबला होगा इसी दिन एक और मैच होगा जो गोनासिका और यूपी रुद्राज के बीच होगा.
फिर 22 जनवरी को एसजी पाइपर्स व सूरमा हॉकी क्लब के बीच मैच होगा. 24 जनवरी को बंगाल टाइगर्स और वेदांता कलिंगा लांसर्स के बीच महामुकालबा होगा.