झारखंड

बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन? हिमंता बिस्वा सरमा ने बता दिया

|

Share:


झारखंड में सियासी शंखनाद हो चुका है. बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिए राज्यभर में मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कवायद में जुटी है.

गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सरीखे नेताओं के साथ-साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी औऱ अन्य सांसद, विधायक लगातार हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं.

इस बीच एक रैली में हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.

दरअसल, झारखंड में बीजेपी की तरफ से बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी, अर्जुन मुंडा और हाल ही में झामुमो छोड़ भगवा ओढ़ने वाले चंपाई सोरेन का नाम सीएम पद के लिए चर्चा में है.

इसी संदर्भ में हिमंता बिस्वा सरमा से पूछा गया कि यदि बीजेपी को बहुमत मिला तो सीएम फेस कौन होगा?

झामुमो में हेमंत सोरेन ही होंगे सीएम पद का चेहरा
हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया को बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं.

वहां सारे अधिकार और पद एक ही परिवार पर केंद्रित है लेकिन, बीजेपी में ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता ही हमारा चेहरा हैं.

युवा हमारा चेहरा हैं.

बेरोजगारी से तंग आ चुका छात्र हमारा चेहरा हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारी पार्टी व्यक्ति आधारित नहीं है बल्कि जनता और मुद्दों पर आधारित है.

उन्होंने कहा कि चुनाव बाद सबकी रायशुमारी से ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारा संकल्प है कि झारखंड में परिवर्तन होना चाहिए.

लक्ष्य केवल सत्ता में परिवर्तन का नहीं है बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन का है.

गुलाम अहमद मीर के बयान से मिले थे संकेत
बता दें कि जब हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाला केस में जमानत के बाद जेल से छूटे तो कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा था कि 2019 में हमने हेमंत सोरेन के चेहरे पर चुनाव लड़ा.

2024 के लोकसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन ही चेहरा थे.

विधानसभा में ही वही गठबंधन का नेतृत्व करेंगे.

यह बात तब गुलाम अहमद मीर ने चंपाई को पद से हटाकर हेमंत सोरेन के दोबारा सीएम पद की शपथ लेने के औचित्य के सवाल के जवाब में कही थी.

इतना तय है कि यदि गठबंधन को दोबारा बहुमत मिला तो हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन बीजेपी में फिलहाल कई नाम हैं.

बाबूलाल मरांडी या अर्जुन मुंडा हो सकते हैं चेहरा
अभी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में पहला नाम बाबूलाल मरांडी का लिया जा रहा है.

अर्जुन मुंडा भी पिछले दिनों इशारों-इशारों में खुद को सीएम पद का दावेदार बता चुके हैं.

दलित नेता अमर बाउरी भी रेस में हैं.

सवाल है कि क्या झामुमो से बीजेपी में आये कोल्हान टाईगर चंपाई सोरेन डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.

इस बीच रघुवर दास के झारखंड की सक्रिय सियासत में लौटने के कयास हैं.

हालांकि, बीजेपी किसी भी राज्य में पहले अपने मुख्यमंत्री फेस का ऐलान नहीं करती है. हालिया संपन्न मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी ने चौंकाने वाले नाम आगे किये.

Tags:

Latest Updates