हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि चंपाई सोरेन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीजेपी ज्वॉइन कर लें. झारखंड के सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गये असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि चंपाई सोरेन बीजेपी ज्वॉइन कर हमें मजबूत करें.
हालांकि वह बड़े नेता हैं इसलिए मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता. मैं तो यह भी चाहता हूं कि झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी बीजेपी ज्वॉइन कर लें. हिमंता ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही देशप्रेम होता है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड की सबसे बड़ी समस्या घुसपैठ है और बीजेपी इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वार्ता करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड को बचाना ही होगा.
“I want Champai Soren and Hemant Soren to join BJP,” says Assam CM Sarma
Read @ANI Story | https://t.co/fhaqVvlmCm#Assam #BiswaSarma #Soren #HemantSoren #champaisoren pic.twitter.com/sF0yfY2eZV
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2024
बीजेपी का मतलब ही देशप्रेम होता है!
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले है. हमारी पार्टी की मुख्य मांग यही है कि आप (हेमंत सोरेन) वो सभी वादे निभाएं जो आपने चुनाव के समय किए थे. साथ ही झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कराएं.
चंपाई सोरेन के लिए दरवाजे खुले हैं!
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चंपाई सोरेन के पास 3 विकल्प हैं. वह इस समय दिल्ली में हैं. उनके साथ बातचीत के सारे रास्ते खुले हैं. देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है. उन्होंने राज्य सरकार को लेकर कहा कि यदि हेमंत सोरेन सितंबर तक 5 लाख नौकरी देते हैं.
बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करते हैं. यदि वह मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंदुओं पर हुए हमले का विरोध करते हुए कार्रवाई करते हैं तो हम उनके साथ हैं. देश पहले है. झारखंड मुक्ति मोर्चा इस मोर्चे पर हमारा समर्थन करे. हम भी झारखंड मुक्ति मोर्चा को सपोर्ट करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमें घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालना ही होगा. किसी भी कीमत पर.
कर्नाटक में जारी हो जातीय सर्वेक्षण के आंकड़े!
कर्नाटक में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किए जाने के सवाल पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने बिहार में जातीय जनगणना कराई. रिपोर्ट सार्वजनिक किए. कांग्रेस ने कर्नाटक में जातीय सर्वेक्षण कराया है. अब उनको आंकड़ा जारी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मसले पर कांग्रेस को डबल स्टेंटर्ड नहीं रखना चाहिए.