चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन BJP ज्वॉइन कर हमारे हाथ मजबूत करें, हिमंता बिस्वा सरमा ने दिया खुला ऑफर

,

Share:

चंपाई सोरेन बीजेपी ज्वॉइन कर हमें मजबूत करें. उनके लिए बीजेपी के तमाम रास्ते खुले हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने उक्त बातें मीडिया से बातचीत के दौरान कही है. चंपाई सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन बड़े लीडर हैं.

उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के पास 3 विकल्प हैं. वह इस समय दिल्ली में हैं. उनके साथ बातचीत के सारे रास्ते खुले हैं. देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है. झारखंड के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चंपाई सोरेन बड़े नेता हैं इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा टिप्पणी करना नहीं चाहता.

उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन दिल्ली आये हैं तो मैं उनसे बात करने का प्रयास करूंगा. बाकी बातें भविष्य के हाथों में है.

चंपाई सोरेन दूसरी बार दिल्ली पहुंचे

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन झारखंड में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं. वे इस बार भी वाया कोलकाता दिल्ली आये हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंपाई सोरेन अपने मीडिया सलाहकार चंचल गोस्वामी और 2 बेटों बाबूलाल व वकील सोरेन के साथ दिल्ली के ताज होटल में रुके हैं. खबरें हैं कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चंपाई सोरेन के साथ वार्ता करेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह से भी चंपाई सोरेन की मुलाकात हो सकती है. इसके अलावा अन्य कई बीजेपी नेताओं से भी चंपाई सोरेन से मुलाकात की खबरें हैं.

दिलचस्प है कि चंपाई सोरेन कह चुके हैं कि उनका बीजेपी ज्वॉइन करने का इरादा नहीं है. झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी संभव नहीं है. वह अलग संगठन बनाकर कोल्हान की 14 विधानसभा सीटों पर उतरेंगे.

हेमंत सोरेन को भी बीजेपी का ऑफर

हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के साथ-साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी बीजेपी ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन को भी बीजेपी में आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि हेमंत सोरेन बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. मुहर्रम जुलूस में हिंदुओं पर हमले की खबरों का संज्ञान लेंगे और सितंबर माह तक 5 लाख नौकरी देंगे तो बीजेपी झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन करेगी.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रभक्ति सर्वोपरि है. घुसपैठ बर्दाश्त नहीं कर सकते.

चंपाई सोरेन का राजनीतिक भविष्य क्या होगा

चंपाई सोरेन को लेकर झारखंड की सियासत में खूब उथल-पुथल है. हर कोई जानना चाहता है कि चंपाई सोरेन का अगला कदम क्या होगा. चंपाई सोरेन बीजेपी में जायेंगे या अलग संगठन बनाएंगे. चंपाई सोरेन कह चुके हैं कि अलग संगठन बनाएंगे लेकिन स्पष्ट नहीं है कि इसका नाम क्या होगा.

क्या उनका संगठन आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगा. यदि हां तो कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. चंपाई चुनाव से पहले या फिर चुनाव बाद किसी गठबंधन का हिस्सा होंगे. यहां हां तो किसमें.

क्या बीजेपी का साथ देंगे या इंडिया गठबंधन सरकार में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे. ऐसे कई सवाल हैं  जो झारखंड के नागरिकों के मन में हैं. इन सवालों के बीच चंपाई सोरेन दूसरी बार दिल्ली गये हैं. इस बार भी कोलकाता का रास्ता चुना है.

Tags:

Latest Updates