‘झारखंड में हिंदू आबादी घट गई है’, रांची में हिमंता बिस्वा सरमा ने किया दावा; असम में घुसपैठ पर भी बोले

Share:

Ranchi: झारखंड में फिर बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा उछला है. झारखंड में चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए गये असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने फिर दावा किया है कि इस प्रदेश में हिंदुओं की आबादी घटी है. उन्होंने बांग्लादेश के ताजा प्रकरण का उदाहरण देते हुए कहा है कि हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. असम, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भी ऐसे ही हालात हैं. उन्होंने दावा कि असम में हिंदुओं की आबादी 10 फीसदी तक कम हो गई है. बांग्लादेश में 13 फीसदी की कमी आई है. बता दें कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर भागने के बाद हिंदू आबादी पर हमले की खबरें आ रही हैं.

रोजगार के मुद्दे पर भी बोले हिमंता बिस्वा सरमा
इस बीच हिमंता बिस्वा सरमा ने रोजगार के मुद्दे पर भी राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के युवा हेमंत सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे. वे अपना आक्रोश भी व्यक्त करेंगे. हिमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है. गौरतलब है कि झारखंड में भले ही चुनाव का आधिकारिक ऐलान न हुआ हो लेकिन राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गये हैं. सभी दलों के शीर्ष नेताओं का झारखंड दौरा शुरू हो गया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने लीड ले रखी है. हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान अक्सर झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कुछ महीने पहले गृहमंत्री अमित शाह भी रांची आये थे. इस बीच प्रधानमंत्री के आने की भी सूचना है.

बांग्लादेश में हिंदू आबादी पर हमले का जिक्र किया
बता दें कि बीजेपी इस समय संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी बदलाव का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रही है. वहीं बीजेपी के बांग्लादेशी घुसपैठ के दावों पर सरकार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा केंद्र की जिम्मेदारी है. हालांकि, घुसपैठ को लेकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया. हाईकोर्ट ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि वे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनको डिपोर्ट करने का उपाय सुझायें. इस बीच, झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से पूछा है कि बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान का तरीका क्या होगा ये बतायें. मुख्य सचिव एल खियांग्ते की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक हुई थी.

Tags:

Latest Updates