पीएम

पीएम की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग जारी, रक्षामंत्री, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुख हैं मौजूद

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे. पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के बाद ये पीएम मोदी की अध्यक्षता में पहली मीटिंग है.

गौरतलब है कि शनिवार को तकरीबन 4 बजे शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी दी कि लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान की सरकार तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर समस्या में मध्यस्थता करना चाहते हैं. उम्मीद है कि मसला सुलझ जायेगा.

 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला
भारत और पाकिस्तान में तनाव की शुरुआत तब हुई जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी. प्रारंभिक जांच में भारत ने पाया कि पाकिस्तान की इस हमले में संलिप्तता थी.

जवाब में 6-7 मई की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. दावा है कि एयर स्ट्राइक में करीब 100 आतंकी मारे गए.

10 मई तक दोनों देशों की सेनाओं में काफी गतिरोध रहा और मामला जंग तक पहुंच गया था. सीमावर्ती राज्यों में पाकिस्तान की तरफ से एयर स्ट्राइक की कोशिशें हुई जिसे भारत ने नाकाम किया.

अब दोनो देशों के बीच सीजफायर हो चुका है.

सीजफायर के बाद पीएम की अध्यक्षता में पहली मीटिंग
सीजफायर की घोषणा होने के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन हुआ. श्रीनगर और जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये कैसा सीजफायर है, जबकि श्रीनगर में धमाके गूंज रहे हैं.

रात करीब 11 बजे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता करके पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने की जानकारी दी और कहा कि सेना को कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

 

Tags:

Latest Updates