हेमंत सोरेन महिलाओं के खातों में इस दिन भेजेंगे छठी किस्त की 2500 राशि!

,

|

Share:


हेमंत सोरेन सरकार मंईयां योजना की छठी किस्त 2500 रुपए जल्द ही महिलाओं के खातों में भेजने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छठी किस्त की राशि सोमवर 20 जनवरी से लाभुकों के खातों में आने शुरू हो जाएंगे.

बता दें कि पांचवी किस्त के बाद यह दूसरा मौका होगा जब लाभुक महिलाओं के खाते में 2500 रुपए पहुंचेंगे. राज्य सरकार की ओर से पहले ही सभी जिलों को योजना की राशि भेज दी गई है.

लाभुकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

इस योजना के लाभुकों की संख्या 58 लाख से भी अधिक हो गई है. अगस्त 2024 से शुरु हुई इस योजना के तहत अब तक लाभुकों की संख्या में 16 ,99,394 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है.

योजना के तहत दिसंबर की राशि छह जनवरी को दी गई थी. छह जनवरी को राज्य भर में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या 56,61,791 थी जो अब बढ़कर 58,09,799 हो गई है.

माने ये कि जनवरी के बाद लाभुकों की संख्या में 1 लाख 47 हजार 988 की बढ़ोतरी हुई है. दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि लाभुकों की संख्या 59 लाख से भी अधिक हो सकता है.

कई महिलाएं हो रही है योजना से वंचित

वहीं आए दिन इस योजना का लाभ लेने से कई लाभुक महिलाएं वंचित भी हो रही है. तो कई आवेदनों के सत्यापन के क्रम में गड़बड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में आवेदन के सत्यापन के क्रम में कई ऐसे लाभुक पकड़ गए हैं. जो योजना के लाभ लेने के योग्य नहीं है.

ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है. जिलास्तर पर ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

राशन कार्ड E-KYC किया हो

बहरहाल, अब हम आपको बताते हैं कि क्या करें जिससे आप योजना से वंचित न रहे, क्योंकि कई लाभुक महिलाएं इससे वंचित रह रही हैं. तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करना होगा.

क्योंकि सरकार द्वार सरकारी योजनाओं के पैसे dbt के जरे लाभुकों के खाते में भेजती है. ऐसे में अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है तो योजना की राशि आपके खाते में नहीं आएगी.

इसके अवाले राशन कार्ड में भी ई केवाई सी की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. वरना योजना की राशि रुकने के चान्सेंस अधिक होते हैं. जिससे आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

अगस्त 2024 में शुरू हुई है योजना

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मानय योजना की शुरुआत अगस्त महीने से की है. हालांकि उस वक्त महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए हर महीने भेजे जाते थे.

लेकिन दिसंबर 2024 में योजना की राशि को बढ़ाकर 2500 कर दिया गया. महिलाओं को 2500 को पहली किस्त मिल चुकी है. और दूसरी किस्त 20 जनवरी मे मिलनी शुरु हो जाएगी.

हालांकि अब देखना होगा कि 20 जनवरी से महिलाओं के खाते में 2500 की किस्त पहुंचती है या नहीं.

Tags:

Latest Updates