जमीन घोटाला मामला : कल ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे हेमंत सोरेन ! कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए कर सकते हैं आग्रह

,

Share:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पांचवां नोटिस जारी दिया है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं, ईडी की नोटिस के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन हाई कोर्ट पहले ही पहुंच चुके हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन आज यानी 03 अक्टूबर को अब कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई के लिए आग्रह कर सकते हैं. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि हेमंत सोरेन कल भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे. माना जा रहा है कि कोर्ट में सुनवाई के बाद ही हेमंत सोरेन आगे का फैसला ले सकते हैं.

हेमंत सोरेन को कबकब जारी हुआ समन

ईडी ने पहली बार सीएम हेमंत सोरेन को 14 अगस्त, दूसरी बार 25 अगस्त व तीसरी बार 9 सितंबर को, चौथी बार 23 सितंबर को और पांचवीं बार 04 अक्टूबर को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया था. हालांकि, पहले समन पर सीएम ने इसे गैरकानूनी बताते हुए वापस लेने का अनुरोध किया था. वहीं, दूसरे समन पर उन्होंने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट गए हैं. तीसरे समन के लिए राष्ट्रपति के डिनर में जाने की वजह से सीएम उपस्थित नहीं हो पाए थे. चौथे समन में भी सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. चौथे समन के एक दिन पहले हेमंत सोरेन ने याचिका हाई कोर्ट में भेज दी थी इसलिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. और कल यानी 4 अक्टूबर को जब उनको ईडी दफ्तर में पेश होना है तो खबरों के अनुसार वो कल भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचेंगे.

Tags:

Latest Updates