हेमंत सोरेन ने अधिकारियों और जिलों के DC के साथ की समीक्षा बैठक

, ,

|

Share:


आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में चल रहे विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, गृह सचिव वंदना दाडेल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिलों के DC भी हुए शामिल

इसके अलावे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी जिलों के उपायुक्त भी इस बैठक में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में चल रहे विकास कार्यो को तेज करने का निर्देश दिया.


इसके साथ ही मुख्यमंत्रत्री हेमंत सोरेन ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास एवं गृह विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जिलावार समीक्षा कर कई निर्देश दिए.

Tags:

Latest Updates