Ranchi : मुख्मंत्री हेमंत सोरेन व उनकी सरकार नौकरी की जगह मौत बांट रही है. दरअसल ये बातें कहीं है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर उमस भरी गर्मी में उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए दौड़ क्यों हो रही है.
इस दौड़ में 10 युवकों की हुई मौत का जिम्मेवार कौन है? इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. आश्रितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए.
आगे कहा कि उत्पाद सिपाही भर्ती की अधिसूचना 8 अगस्त को निकली, 14 अगस्त को एडमिट कार्ड दिया गया और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए 22 अगस्त से दौड़ शुरू कर दिया.
ऐसे में महज 15 दिनों में अभ्यर्थी दौड़ की कैसे तैयारी करेंगे? वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 5 वर्ष में नौकरी का वादा पूरा नहीं कर सके और जब युवाओं का आक्रोश सड़कों पर दिखा और विपक्ष का दबाव बढ़ा तो आनन-फानन में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी.