Hemant soren sunnoned

रबींद्रनाथ महतो के स्पीकर बनने पर हेमंत सोरेन दी बधाई, लिखा ये खास संदेश !

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : नाला विधानसभा सीट से झामुमो विधायक रबींद्रनाथ महतो को सर्वसम्मति से छठी विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया.

वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सर्वसम्मति से षष्टम झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाने के लिए आदरणीय श्री रबिन्द्रनाथ महतो जी को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1866386063184306314

आगे हेमंत सोरेन ने लिखा मुझे विश्वास है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में लोकतंत्र का यह मंदिर अपनी अभूतपूर्व भूमिका निभाएगा. झारखण्ड विधानसभा में संबोधन…इस वीडियो में आप देख सकते हैं. रवींद्रनाथ महतो स्पीकर के पद में बैठने जा रहे हैं उनके साथ हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी भी नजर आ रहे है.

बहरहाल, रबींद्रनाथ महतो लगातार दूसरी बार स्पीकर के रूप में झारखंड विधानसभा के बजट, मानसून और शीत सत्र का संचालन करेंगे. वे विशेष सत्रों का भी संचालन करेंगे.

इसके अलावा दल बदल सहित अन्य मामलों में विधायकों के खिलाफ दर्ज शिकायतों का निपटारा करने का जिम्मा भी उनके न्यायाधिकरण में होगा. गौरतलब है कि रबींद्रनाथ महतो झारखंड के दूसरे राजनेता हैं जिनको लगातार 2 टर्म में स्पीकर बनने का मौका मिला है.

Tags:

Latest Updates