झारखंड में पूर्ण रुप से नई सरकार का गठन हो गया है. सरकार गठन के बाद सीएम हेमंत सोरेन एक्टिव मोड पर आ चुके हैं. हेमंत सोरेन सभी वर्गों के लिए बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी बीच उन्होंने झारखंड आंदोलनकारियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
सरकार ने पेंशन देने का किया ऐलान
नई सरकार के मंत्रिपरिषद के गठन के साथ झारखंड आंदोलनकारियों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग रांची की ओर से चिह्नित 299 आंदोलनकारियों की 30वीं संपुष्ट सूची को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस दौरान सरकार ने पेंशन देने का ऐलान भी किया है.
इतनी होगी पेंशन की राशि
झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग रांची द्वारा इसके तहत 144 चिह्नित आंदोलनकारी और आश्रित को 3500 रुपए और एक आंदोलनकारी और आश्रित को सात हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। वहीं, 154 आंदोलनकारियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सभी को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार की ओर से अनुमान्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी। सरकार के इस निर्णय के बाद आंदोलनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।