स्टार हॉकी प्लेयर सलीमा टेटे और निकी प्रधान को हरमू में जमीन देगी हेमंत सरकार

|

Share:


स्टार हॉकी प्लेयर और टीम इंडिया की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निकी प्रधान को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार हरमू में जमीन देगी. बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपेंगे. कार्यक्रम में खेल मंत्री सुदिव्य कुार सोनू सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विभागीय अधिकारियों के साथ इस समारोह की तैयारियों को लेकर जरूरी मीटिंग की. बताया जा रहा है कि 14 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने अपनी 74वीं बैठक में यह फैसला किया था कि हॉकी प्लेयर सलीमा टेटे और निकी प्रधान को 3,750 वर्गफीट जमीन आवंटित की जायेगी. सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10बी तो वहीं निकी प्रधान को प्लॉट संख्या ए आवंटित किया जायेगा. निकी प्रधान ने 2 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया तो वहीं सलीमा टेटे अभी टीम इंडिया की कप्तान हैं.

कोच को भी किया जाएगा सम्मानित

समारोह में दोनों खिलाड़ियों के परिजनों और कोच को भी सम्मानित किया जायेगा. खेल निदेशालय के अधिकारी समारोह की तैयारी में जुटे हैं. हालांकि, इसी बीच सलीमा टेटे के पहले कोच को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, हॉकी झारखंड से जुड़े एक पदाधिकारी ने सलीमा टेटे का पहला कोट होने का दावा किया था वहीं, हॉकी झारखंड ने 5 सितंबर 2021 को अपनी एजीएम के दौरान एक प्रशिक्षक को सलीमा टेटे का पहला कोच बताते हुए पुरस्कृत किया था.

गौरतलब है कि सलीमा टेटे, सिमडेगा जिला के बड़कीछापर गांव की रहने वाली हैं. सलीमा टेटे ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार उपलब्धियां दर्ज की हैं. वह यूथ ओलंपिक्स में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं. टोक्यो ओलंपिक्स में जब भारतीय टीम ने चौथे नंबर पर फिनिश किया था तो सलीमा टेटे उस टीम की अहम सदस्य थीं. सविता पूनिया के बाद सलीमा टेटे को भारतीय विमेन हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, निकी प्रधान 2 बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले चुकी हैं. निकी प्रधान खूंटी जिला के हेसल गांव की रहने वाली हैं.

Tags:

Latest Updates