बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो स्टील प्लांट में लाठीचार्ज पर एक्शन में दिखी हेमंत सरकार, जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया ‘न्याय’!

|

Share:


बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों पर लाठीचार्ज के बाद एक युवक की मौत मामले में हेमंत सोरेन सरकार ने त्वरित एक्शन लिया है. इस केस में बोकारो शासन-प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर कार्रवाई करने में जो तेजी दिखाई है वह सराहनीय है.

बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार की देर शाम बोकारो स्टील प्लांट के सामने नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे विस्थापितों पर लाठीचार्ज और इससे उपजे बवाल के लिए कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा को गिरफ्तार कराया है.

ये हेमंत सोरेन की तत्परता और बोकारो जिला प्रशासन के त्वरित एक्शन का ही परिणाम है कि बीएसएल प्रबंधन ने विस्थापित अंप्रेटिस संघ की सभी मांगों को मान लिया है. स्टील प्लांट प्रबंधक ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके अंप्रेटिस प्रशिक्षुओं को 21 दिन के भीतर पद सृजित कर 3 माह में नियुक्ति देने का वादा किया है.

डीसी विजया जाधव ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण के लिए विस्थापितों की खातिर बीएसएल प्रबंधन द्वारा कोचिंग की व्यवस्था भी की जाए. आगे ऐसी मांगों को संवेदना से सुना जाए.

मृतक प्रेम महतो के आश्रितों को 20 लाख रुपये मुआवजा
जिला प्रशासन के प्रयासों का नतीजा है कि बोकारो स्टील प्लांट की ओर से लाठीचार्ज में जान गंवाने वाले प्रेम महतो के आश्रितों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है.

विजया जाधव ने अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि आज से प्रत्येक महीने इन आश्वासनों अथवा वादों का अवलोकन किया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि कंपनी ने वादों पर अमल किया है.

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम को स्टील प्लांट में एडीएम बिल्डिंग के सामने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों पर कंपनी की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज किया था जिसमें 26 वर्षीय प्रेम महतो नाम के युवक की मौत हो गई थी. दिलचस्प यह है कि इस मामले में लोकल सांसद ढुल्लू महतो ने चुप्पी साध ली है.

ढुल्लू महतो ने एक जनप्रतिनिधि होने का कर्तव्य तो नहीं निभाया लेकिन अपने ही समुदाय के ही युवक की मौत पर भी मुंह खोलना जरूरी नहीं समझा. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है.

एडीएम बिल्डिंग के सामने प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज
गौतलब है कि नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिडेट प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के सामने गुरुवार को विस्थापित अंप्रेटिस संघ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विस्थापितों पर लाठीचार्ज किया गया.

इस घटना को संज्ञान में लेकर जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने देर रात अपने दफ्तर में बैठक की.

इस बैठक में एसपी मनोज स्वर्गियारी, बीएसएल के ईडी, सीआईएसएफ के डीजी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी और अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा शामिल हुए. इस घटना के लिए पूरी तरह से कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. संघ की मांगें मान ली गयी है.

हेमंत सोरेन सरकार ने घटना पर लिया त्वरित एक्शन
गौरतलब है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर तुरंत बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने संज्ञान लिया.

उन्होंने ट्वीट कर मामले की उच्चस्तरीय जांच करने के साथ-साथ सरकार से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, सरकार ने भी मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से लाठीचार्ज में घायल विस्थापितों और मृत युवक के परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित किया.

सरकार की तेजी का ही परिणाम है कि घटना के कुछ ही घंटे बाद कंपनी ने मुआवजा और नौकरी की मांगें मान ली है.

Tags:

Latest Updates