पहलगाम हमले के बाद केंद्रीय मंत्री ने सभी राज्यों के सीएम को यह निर्देश दिया है कि अपने राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द भारत से वापस भेजे.
लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार इसके विरूद्ध कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रही है. ऐसा कहना है नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध हैं।
माननीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 27, 2025
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बाबूलाल ने हेमंत पर लगया ये आरोप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का निर्देश दिया था. लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है. इसके विपरीत, झामुमो के मंत्री और प्रवक्ता गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान दे रहे हैं.
आगे लिखा हेमंत सोरेन राजनीति करने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए.