झारखंड

झारखंड में इस दिन तेज आंधी, बारिश के साथ गिरेंगे ओले; अलर्ट जारी

,

|

Share:


साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड का मौसम बदला हुआ है.

दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है. जिसका असर झारखंड के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है.

15 अप्रैल को होगी ओलावृष्टि!

इधर, मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्यभर में 15 अप्रैल को एक बार फिर तेज हवा के साथ बारिश के आसार है. इस दौरान वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसे देखते हुए ही राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं आज की वेदर रिपोर्ट की बात करें तो उत्तर पश्चिमी हिस्से को छोड़कर लगभग 18 जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

Tags:

Latest Updates