झारखंड में अगले एक से दो घंटे में तीन से चार जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होगी.
इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने बोकारो में रेड अलर्ट जारी किया है.
बाकारो में वज्रपात के साथ गिरेंगे ओले
मौसम केंद्र के मुताबिक बोकारो जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. साथ ही इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तारी से तेज आंधी चल सकती है.
रांची सहित इन जिलों में होगी बारिश
वहीं रांची स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है अगले 3 घंटे में गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावे मौसम विभाग ने रांची समेत दुमका पूर्वी- पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार और रामगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.