झारखंड के कई जिलों में आज भी बारिश, तेज हवा के साथ वज्रपात गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान राज्य के दक्षिण –पूर्वी, निकटवर्ती मध्य और उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं पर ओलावृष्टि, गर्जन और तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के मुताबित आज चतरा, कोडरमा, हजारीबाग,गढ़वा, लातेहार, गिरिडीह, देवघर, पाकुड़ , दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा, धनबाद, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हो सकती है.
इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 50 से 60 किमी प्रति घंटे की हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है.