बिहार के खजौली से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद की गाड़ी और बाइक में भीषण टक्कर हो गई है. इस सड़क हादसे में विधायक अरुण शंकर बाल-बाल बच गए.
लेकिन दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज के मुकेश कुमार ठाकुर और संजीव कुमार के रूप में हुई है.
दोनों को विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपने निजी वाहन से जयनगर अनुमंडल अस्पाल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. हालांकि डॉक्टरो ने घायलो को डीएमसी दरभंगा रेफर कर दिया .
विधायक की गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सड़क हादसा बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच 527 बी पर हुआ है.