झारखंड में आज हीट वेब चलेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में दो दिन का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक कोल्हान के चार जिले और संताथ परगना और उससे सटे आठ जिले में प्रचंड लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.
इनमें देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां में तेज गर्मी रहेगा. साथ ही पूरा दिन उमस भरा रह सकता है.
वहीं 25 अप्रैल को भी हीट वेव की स्थिति आठ जिलों में बनी रहेगी.इसी तरह 26 अप्रैल को संथाल परगना के जिले हीटवेव की चपेट में रहेंगे.
26 अप्रैल को कई इलाकों हो सकती है बारिश
जबकि संथाल परगना के जिलों में 26 अप्रैल को कहीं-कहीं मेघ गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने की आशंका जताई गई है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं.
बता दें कि राज्य के लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री या इससे ऊपर चला गया है. हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश हुई है.
मौसम विभाग ने की लोगों से अपील
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य का पारा अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकती है. इधर. बढ़ते गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बचाव के लिए अपील की है.