झारखंड

झारखंड में तीन दिनों तक चलेगा हीट वेव का कहर, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

,

|

Share:


राजधानी रांची सहित कई जिलों में प्रचंड गर्मी का कहर बरसने वाला है.

तीन दिनों तक चलेगी हीट वेब

मौसम विज्ञान केंद्र रांची नें अगले तीन दिनों तक हीट वेब चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार 24 और 25 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों और उत्तर पूर्वी इलाकों में हीट वेब चलेगी.

इन जिलों में अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, कल पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और 26 अप्रैल को देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा सहित अन्य जिलों में हिट वेब चलने की संभावना जताई गई है. इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

27 को इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावे 27 अप्रैल को रांची, खूटी सहित देवघर, दुमका, पाकुड़ , गोड्डा में तेज हवा के साथ बारिश ओलावृष्टि और वज्रपात होने की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि राज्य के 21 जिलों का तापमान 40 या उसके पार चला गया है.

Tags:

Latest Updates