BPSC मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, दोपहर बाद आ सकता है फैसला

,

|

Share:


BPSC 70वीं परीक्षा मामले में आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.  इस मामले पर सुनवाई के दौरान अदालत में सरकारी और जन सुराज के वकीलों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई.

सरकारी वकील ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक अन्य केस फाइल हुआ है.  सरकारी वकील ने दोनों की सुनवाई एक साथ करने का आग्रह किया है.

इस मामले अदालत में आज की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना है. करीब 1 घंटे 20 मिनट कर अदालत में सुनवाई हुई. दोपहर बाद कोर्ट का आदेश आएगा.

गौरतलब है कि 13 दिसबंर को बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत लेकर परीक्षार्थी पप्पू कुमार समेत अन्य अभ्यर्थियों की तरफ से याचिका दायर की गई थी.

जिसमें कहा गया था कि परीक्षा को रद्द करने और नए स्तर से परीक्षा करवाने की मांग कोर्ट से की गई थी.

Tags:

Latest Updates