सलाखों के पीछे होंगे हजारीबाग के पूर्व SDO, पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी हैं

,

|

Share:


हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. अशोक कुमार की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

बता दें कि हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनीता देवी को एसडीओ आवास में जिंदा जलाकर मारने का आरोप है.

SIT को मिला है गिरफ्तारी का आदेश

एसआईटी टीम ने सभी पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश एसआईटी टीम को दिया है.

27 दिसंबर को अनीता ने इलाक के दौरान तोड़ा था दम

गौरतलब है कि 26 दिसंबर पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी बुरी तरह से जल गई थी. रांची के निजी अस्पताल में 27 दिसंबर को उन्होंने इलाज के दौरान दम तौड़ दिया था.

जिसके बाद अनिता के परिजनों ने लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसमें एसडीओ अशोक कुमार उनके पिता . छोटा भाई औऱ देवरानी के ऊपर जलाकर मारने का आरोप लगा है.

Tags:

Latest Updates