सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड में महिला समेत हार्डकोर नक्सली ढेर

|

Share:


बोकारो में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलो ने दो हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए हैं . मारे गए नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोकारो जिले में पुलिस और भाकपा माओवादी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली के मारा गया. मारे गए नक्सलियों की पहचान गिरफ्तार हुए 15 लाख इनामी नक्सली रणविजय महतो की पत्नी शांति और मनोज बास्की के रूप में किया गया है.

नक्सलियों के खिलाफ तेजनारायनपुर थाना क्षेत्र के जरवा जंगल अभियान चलाया गया. जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई. मौके से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है.

वहीं 15 लाख के इनामी नक्सली रणविजय महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि खुफिया एजेंसी और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. रणविजय महतो नक्सली संगठन में जोनल कमांडर रैंक का है. इस पर 15 लाख का इनाम है.

Tags:

Latest Updates