बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन अभी भी जारी है. छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग अभी भी कर रहे हैं. इसी बीच पटना के मशहूर शिक्षक गुरु रहमान ने अपनी कलाई कटाकर खून ने एक पत्र लिखा है.
खून से लिखे पत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई प्रमुख लोगों को भेजा है.
गुरु रहमान ने इस पत्र के माध्यम से बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
पत्र में गुरू रहमान ने खून से कई पन्नों पर री एग्जाम लिखा है. बता दें कि गुरु रहमान पिछले कई दिनों से अभ्यर्थियों के धरने का समर्थन कर रहे है.
उनका कहना है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के कारण इसे रद्द किया जाना चाहिए और परीक्षा दोबार होना चाहिए.