केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर हैं. साल की शुरुआत होते ही केंद्र सरकार की तरफ से खुशखबरी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 तक रहेगा. लेकिन, उसके बाद 8वें वेतन आयोग का गठन होगा. केंद्रीय कर्मचारियों की ये डिमांड ऐसे वक्त में पूरी की गई है. इस फैसले से देशभर में लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने के लिए आठवें वेतन आयोग को मंजूरी प्रदान की है.