भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर को बेहद खास बनाने के लिए गूगल ने नया डूडल क्रिएट किया है.
जिसमें भारत से जुड़ी सांस्कृतिक धरोहरों की झलक नजर आ रहा है. गूगल ने गणतंत्र दिवस परेड के एलीमेंट्स को दर्शाते हुए एक ‘वाइब्रेंट डूडल’ बनाया है.
बता दें कि डूडल कई जानवरों को दिखाता है, जो भारत के अलग-अलग हिस्सों के प्रतीक हैं. ये जानवर देश के अनेकों परिदृश्यों, संस्कृतियों और वन्य जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह डूडल भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाता है, जो भारत के लिए अहम पल है.
डूडल कलाकृति को पूणे के कलाकार ने बनाया
गणतंत्र दिवस परेड की खासियत वाले डूडल की कलाकृति को पुणे के कलाकार रोहन दहोत्रे ने चित्रित किया था. परेड में चित्रित जानवर भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
गूगल डूडल में लद्दाख की ट्रेडिशनल पोशाक पहने एक हिम तेंदुआ दिखाया गया है. पास में एक बाघ खड़ा है, जो एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पकड़े हुए है. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को उड़ते हुए दिखाया गया है.पोशाक पहने हुए एक हिरण के पास छड़ी है.
गणतंत्र दिवस पर गूगल डूडल पर क्या बना है खास
इसके अलावा Google ने गणतंत्र दिवस समारोह की अहमियत पर भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड को व्यापक रूप से देखा जाता है. इसमें भाग लिया जाता है और यह कर्तव्य पथ से इंडिया गेट तक कई किलोमीटर की दूरी तय करती है.
इसमें मौजूद लोग देशभर से रंग-बिरंगी, भव्य झांकियों और सांस्कृतिक परफॉर्मेंस का आनंद लेते हैं Google ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए लिखा कि, 1950 में इस दिन भारत ने आधिकारिक तौर पर संविधान को अपनाया था.