गूगल कंपनी अपनी इन दो सर्विस को जून महिने में कर देगी बंद

,

|

Share:


Ranchi :  गूगल कंपनी अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है. खबर है कि गूगल अपनी दो पॉपुलर सर्विस को जून महिने में बंद करने जा रही है, और इससे कई यूजर्स प्रभावित होंगे.

बता दें कि इस महीने कंपनी गूगल पे और गूगल वीपीएन को बंद करने जा रही है.गूगल की वन वीपीएन सर्विस को 20 जून से बंद किया जा रहा है. गूगल ने अपनी इस सर्विस को सरीब चार साल पहले अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था,

यह गूगल वन की वीपीएन सर्विस है जो कई देशों में पॉपुलर थी. हालांकि मौजूदा वक्त में इसका इस्तेमाल कम हो गया. ऐसे में गूगल ने इस सर्विस को बंद करने का फैसला किया है.

बता दें कि भारत में इस सर्विस को कबी लॉन्च नहीं किया गया. ऐसे में भारतीय यूजर्स गूगल वीपीएन सर्विस के बंद होने से प्रभावित नहीं होंगे. वहीं गूगल पे ऐप को आगामी 4 जून से बंद कर दिया जाएगा.

गूगल ने यह कदम अमेरिका के लिए उठाया है और भारत और सिंगापुर में गूगल पे पहले जैसा चलता रहेगा. ऐसे में जो यूजर्स भारत और सिंगापुर वाले गूगल पे ऐप यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Tags:

Latest Updates