महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रांची से प्रयागराज के लिए अब बस सेवा शुरु

|

Share:


13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. महाकुंभ में करोड़ो लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. राजधानी रांची से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं वहीं अब बस से भी लोग प्रयागराज तक यात्रा कर सकेंगे. श्रद्धालुओं के लिए ये बड़ी राहत की खबर है.

बता दें रांची के खादगढ़ा स्टैंड से एक बस शुरू हो चुकी है और दूसरी चालू करने की तैयारी है। यह बस रात करीब 9:30 बजे रवाना होकर प्रयागराज अगले दिन सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। कई तीर्थयात्री प्रयागराज जाने के लिए वाराणसी की बस से भी यात्रा कर रहे हैं। इसी भीड़ को देखते हुए बस संचालकों ने सीधे प्रयागराज के लिए बस चलाई है। बस किराया सीटर 1400 से 1500 रुपए तक है.

बस स्टैंड संचालक राजू खान ने बताया कि दो बसों के खुलने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उन्होंने कह कि हर दिन यात्री प्रयागराज के लिए बस सेवा के बारे में पूछने आते हैं। बस संचालन होने से अब उन्हें राहत मिलेगी।

महाकुंभ में जाने के लिए टैक्सी समेत अन्य ट्रैवल्स एजेंसियां भी टूर पैकेज उपलब्ध करा रही हैं।

झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त ट्रैवल एजेंसियां प्रयागराज के लिए 40 टैक्सियां चलाने को तैयार हैं। यह व्यक्तिगत सफर से लेकर टूर पैकेज के लिए भी यह उपलब्ध कराई जा रही हैं।

महाकुंभ के लिए रांची से टैक्सी से भी सफर कर सकते हैं। इसके लिए संचालकों ने किराया तय कर दिया है।

ट्रैक्सी करने पर आपको 20000 से 55000 तक का किराया पड़ने वाला है.

Tags:

Latest Updates