10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

|

Share:


अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए रेलवे में जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने अप्रेंटिस के 1154 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी है. उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता-

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में कम से कम 50% नंबरों के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी  वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग  वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार का चयन मेरिट बेसिस के आधार पर होगा.

सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं.

अब होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें

फिर मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सब्मिट करें इसका प्रिंट आउट लेकर रखें

 

Tags:

Latest Updates