देवघर एसपी को लेकर चल रहा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एसपी पर बड़ा आरोप लगा दिया था.
https://x.com/nishikant_dubey/status/1853240313638244855
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि देवघर के SP की अवैध रुप से वकील सुजीत कुमार को पुलिस लाइन में तीन दिन रखकर ईडी को फँसाने की साज़िश की जॉंच करनी चाहिए चुनाव आयोग हेमंत सोरेन झारखंड पुलिस में राँची के पुलिस अधीक्षक मुख्य साज़िशकर्ता है . यह सभी चुनाव को प्रभावित करने की साज़िश है.
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाने के लिए आदेश जारी किया था, हालांकि अब भी वे अपने पद पर कार्यरात है.