गोड्डा से एक हृदयवदारक घटना सामने आई है. गोड्डा जिले के बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार का गुरुवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया. जानकारी के अनुसार उनकी मौत बिहार के सीतामढ़ी में हुई जब वो अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में थे. गुरुवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
वेतन नहीं मिलने से डिप्रेशन में थे
बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से वे डिप्रेशन में थे. उन्हें पिछले 9 महीने से वेतन नहीं मिला था, जिससे वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. घरेलू विवादों ने भी उनकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया था. वेतन को लेकर उन्होंने डीसी से गुहार लगाई थी और डीसी ने उनकी स्थिति को समझते हुए आगे सिफारिश भी की थी.
सोनारचक गांव के निवासी थे
रितेश कुमार गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के सोनारचक गांव के निवासी थे. 2011 से 2013 तक गोड्डा के नगर परिषद में नगर प्रबंधक के रूप में भी कार्यरत रहे थे. इसके बाद वो गोड्डा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे.शुक्रवार शाम रितेश कुमार का शव गोड्डा पहुंचा. पुराने समाहरणालय परिसर में विभिन्न विभागों के कर्मी, शहर के गणमान्य लोग और परिवार पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी .
रितेश कुमार के अलावा उनके घर में उनकी पत्नी और एक छोटा बेटा है. वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद करने की भी गुहार लगाई है.