बीते 17 जनवरी से कमड़े से मनीषा देवी नामक युवती लापता है. परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे हैं. युवती की लापता होने की खबर परिजनों ने थाने में भी दर्ज करवाई है. पुलिस कार्रवाई का आश्वसन दे रही है लेकिन अब लापता युवती के परिजन पुलिस पर इस केस में ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
लापता युवती की मामी आरती ने बताया कि मनीषा को गुम हुए 5 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक एक्शन में नहीं आई है. जब वो थाने में केस के मामले में पुलिस से मिली तब उन्हें थाने से रोज यहीं बोलकर वापस भेजा जा रहा है कि कॉल डिटेल्स निकालने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी. यहीं नहीं आरती ने पुलिस पर अभद्र टिप्पणी के भी आरोप लगाए हैं.उन्होंने बताया कि थाने में मौजूद बड़े बाबू ने मनीषा को लापता मानने से भी इंकार कर दिया क्योंकि पुलिस का कहना है कि अगर मामला किडनैपिंग का होता तो अब तक फिरौती मांगने वालों का फोन आ जाता,पुलिस का कहना है कि मनीषा लापता नहीं हुई है बल्कि वो किसी के साथ भाग गई है.
आरती ने पुलिस के इस बयान की निंदा की है और कहा कि आज कल लोग लड़कियों को किडनैप कर देह व्यापार भी कर रहे हैं जरुरी नहीं है कि फिरौती के लिए फोन आए. पुलिस मामले में जान बूझकर सुस्ती से काम कर रही है.