इश्क में कातिल बनी लड़की, बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड का गला काट दिया

,

|

Share:


TFP/DESK : महाराष्ट्र में लव ट्रांयगल का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी और दो प्रमिकाओं की कहनी ने सबको हैरान कर दिया है.  दरअसल, एक लड़के के लिए दो लड़कियों में ऐसी जंग छिड़ी कि एक की मौत हो गई .

यह मामला महाराष्ट्र के अमरावती थाने का है. घटना को लेकर बताया जा रहा है लव ट्रांयगल के वजह से एक लड़की ने दूसरी लड़की (26 वर्षिय) पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दी.

बता दें कि मृतक लड़की का नाम शुभांगी वर्धा है वो आर्वी जिले की रहनी वाली थी.  शुभांगी दो दिन पहले ही अपने दोस्त के बर्थडे में शामिल होने अमरावती आई थी. यहां उसका बॉयफ्रेंड सूरज देशमुख अपनी दूसरी गर्लफेंड सीमा के साथ पहले से मौजूद था.

जब शुभांगी को इसकी खबर हुई तो उसने सीमा को सूरज से दूर रहने की धमकी दे दी. इस दौरान भी दोनों के बीच कभी झगड़ हुआ. यह मामला इतना तूल पकड़ लिया कि सुलह करवाने के लिए सूरज ने दोनों को अमरावती के नए बायपास के नजदीक मिलने के लिए बुलाया.

वहीं इस मामले को लेकर सूरज और शुभांगी के बीच सुलह की बात चल रही थी कि उसी बीच सीमा वहां पहुंची और शुभांगी  के गले पर चाकू  से वार कर दिया.

शुभांगी की हालत बिगड़ते देख सूरज उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Tags:

Latest Updates