बिहार में इसी साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है.चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. इंडिया गठबंधन बिहार में सरकार बनाने को लेकर अपना पूरा जोर लगा रही है. इंडिया गठबंधन से मुख्यमंत्री चेहरे के दावेदार तेजस्वी यादव भी जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में जुट गए हैं.इसी बीच तेजस्वी यादव शुक्रवार को ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ के तहत दरभंगा पहुंचे. यहां एक लड़की ने तेजस्वी यादव से नौकरी मांग दी. मल्लिकपुर के वार्ड नंबर तीन से पहुंची दीपिका कुमारी ने कहा कि अगर नौकरी मिलेगी तो गर्व से कहेंगे कि तेजस्वी यादव ने नौकरी दी.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा
यह सुनकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी हटाना है. हर हाथ को काम देना है. सभी लोगों को नौकरी-रोजगार दिलाने की लड़ाई हम लोग लड़ेंगे. इतना कह कर आगे कहा कि इसके लिए जब तेजस्वी को कुछ देने लायक बनाओगे तब तो. जब मुख्यमंत्री बनाइएगा तो सब लोगों का काम होगा. इसमें चिंता करने की बात नहीं है. इस बार बिहार के लोगों का प्यार मिल रहा है. इस पर लड़की ने जवाब दिया कि पूरा सपोर्ट है. जरूर बनाएंगे.