स्वतंत्रता दिवस पर गढ़वा SP दीपक पांडेय समेत इन्हें मिलेगा वीरता पदक

,

Share:

Ranchi : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड कैडर के एसपी दीपक पांडेय समेत 19 कर्मियों और पदाधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा. सात पुलिस कर्मियों को वीरता के लिए और 11 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जायेगा.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पदक पाने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों की सूची जारी कर दी है.

इसके अलावे फायरमैन प्यारेलाल तम्बवार को गैलंट्री ऑवर्ड से नावाजा गया है. आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार फायर फायटर को भी गेलेंट्री अवॉर्ड दिया गया.

गढ़वा एसपी सहित इन 7 को वीरता पदक

  • दीपक पांडेय, एसपी गढ़वा
  • विश्वजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
  • उमेश सिंह, हवलदार
  • सुभाष दास, कांस्टेबल
  • रविन्द्र टोप्पो, कांस्टेबल
  • गोपाल गंझू, कांस्टेबल
  • उमेश सिंह

आपको बता दें कि गढ़वा जिले के एसपी दीपक पाण्डेय को उनके बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार के लिए गृह मंत्रालय ने नामित किया है उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2022 मे भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ के बाद मिली सफलता के लिए मिला है.

ज़ब वे लोहरदगा मे एएसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे तब 29 दिसंबर 2022 को उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदगा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल मे है.

इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व मे जिला पुलिस बल और सीआरपीफ के साथ भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसके एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ मे मौत हुई थी जबकी दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था.

Tags:

Latest Updates